Connect News, 9 अक्टूबर नई दिल्ली- विश्व डाक दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया आरएमएस एमएमएस पोस्टल कर्मचारी पेंशनर संगठन का प्रथम अखिल भारतीय अधिवेशन अंबेडकर भवन नई दिल्ली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री शिव गोपाल मिश्रा अध्यक्ष एनसीसीपीए द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ यूनियन नेता कामरेड जे पी शर्मा ने की। कार्यक्रमका संचालन वरिष्ठ यूनियन नेता श्री गिरिराज सिंह ने किया।

अंबेडकर भवन नई दिल्ली के खचाखच बड़े सभा भवन में वरिष्ठ यूनियन नेता श्री पी यू खडसे, श्री नरेश गुप्ता, श्री एसबी यादव, श्री आर पी सारंग, श्री आर एन पाराशर, श्री एल एन पाठक, श्री ए के कनौजिया, श्री अनिल कुमार, श्री पीयूष राय, श्री एस के वर्धन, श्री जेपी शर्मा, श्री गिरिराज सिंह तथा श्री चरणसिंह ने सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। आठवां वेतन आयोग का गठन, 18 महीने के लंबित भुगतान, सभी सेवानिवृत्ति पेंशनरों को इनकम टैक्स से बाहर करने, सभी पेंशनर्स कर्मचारियों को 4 साल में एलटीसी देने, नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने, हर 5 वर्ष के अंतराल पर पेंशन बढाने तथा एम ए सी पी जनवरी 2006 से लागू करने सहित अनेकों समस्याओं पर अधिवेशन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ यूनियन नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा सेवानिवृत कर्मचारी संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया । वरिष्ठ यूनियन नेता श्री गिरिराज सिंह ने इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए वरिष्ठ यूनियन नेताओं तथा सभी आगंतुकों को कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।


मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।