
Chharra Atrauli Aligarh भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लॉक के ग्राम पहाड़ीपुर में श्री शिवसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें श्री गुलाब सिंह ने संचालन किया। इस पंचायत में छर्रा गल्ला मंडी की अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मंडी में गल्ले की तौल नियमानुसार बोरियों से नहीं हो रही है, साथ ही कई अन्य समस्याएं मौजूद हैं। इन मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल 26 मार्च 2025, बुधवार को अलीगढ़ मंडल के संभागीय उप निदेशक (प्रशासन) से मिलने का फैसला किया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए श्री तेजसिंह ने कहा कि छर्रा गल्ला मंडी में किसानों और मजदूरों का भारी आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वर्ष 2011 से अब तक विभिन्न मंचों पर 118 बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आज भी मंडी सचिव और अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। गल्ले की तौल अब भी नियमानुसार नहीं हो रही, एक किलो प्रति क्विंटल की अतिरिक्त कटौती की जा रही है, और आढ़तियों द्वारा पल्लेदारी के नाम पर 25 रुपये प्रति क्विंटल की अवैध वसूली हो रही है।
इन सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल 26 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे धनीपुर मंडी स्थित कार्यालय में डी.डी. मंडी से मुलाकात करेगा। पंचायत में चौधरी नवाब सिंह, शिवचरन दास, जुगेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, बाबूसिंह, पवन यादव, शयौवीर सिंह, दुर्वेश कुमार, सरवन सिंह, सतीश बाबू, सीताराम सिंह, भोली सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।