छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्राम सुनहरा में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ रमाशंकर शर्मा ने किया साथ ही वार्ड नंबर 47 से सदस्य जिला पंचायत श्रीमती लज्जावती देवी ने छर्रा को तहसील बनाने को पत्र भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह को सौंपा इस मौके पर कुसमा देवी ने कहा छर्रा में तहसील बनाने से क्षेत्र की जनता को धन व समय की बहुत ही बचत होगी हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जाकर अभियान को सफल बनाया जायगा कम-से-कम पांच सौ हस्ताक्षर होने के बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा उनसे शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की पुरजोर मांग की जायगी छर्रा में तहसील बनाने से पांच लाख जनता को सीधा लाभ होगा हस्ताक्षर करने वालों में कूलदीप कुमार डोरीलाल छोटेलाल भोलमबर रमेश वाल्मीकि मोहित कुमार सालू शर्मा चमेली देवी मछला देवी कमलेश देवी बबीता कुमारी विनीता कुमारी रविता कुमारी चौ नवाब सिंह भाकियू आदि शामिल थे।

छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।