संसू, जागरण अतरौली : कोतवाली क्षेत्र के गांव राजमार्गपुर में बच्चों के साथ खेल रही बालिका की एक जर्जर दीवार में लगे दरवाजे के गिरने से उसके नीचे हिमांशी फाइल फोटो दबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। स्वजन बालिका को आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव राजमार्गपुर निवासी चंद्रशेखर की चार वर्षीय बेटी हिमांशी गांव के अन्य बच्चों के साथ मंगलवार की दोपहर में खेल रही थी। उसी दौरान वहां लगा एक बड़ा दरवाजा अचानक बालिका के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन बालिका को अतरौली सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने जागरण बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका की मृत्यु से पारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर गांव पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री ने स्वजन को ढांढस बंधाया। बालिका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी।
मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।