Connect News, गाजियाबाद, अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म दिवस नगर कांग्रेस कमेटी खोडा मकनपुर कॉलोनी गाजियाबाद द्वारा दिनांक 16 8 2024 को नगर काग्रेस कार्यालय श्रीजी बैंकट हॉल गाजियाबाद में मनाया गया ।
इस अवसर पर राजेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी साहिबावाद विधानसभा,, विशंभर सिंह नेगी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी खोडा मकनपुर कॉलोनी, राकेश लोधी प्रदेश सचिन सोशल मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ समाजसेवी खरगू नाथ प्रसाद श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राठौर, जमुना प्रसाद लोधी पूर्व अध्यक्ष लोधी समाज खोड़ा कॉलोनी, वरिष्ठ समाजसेवी अख्तर अली, भरतसिंह लोधी, तथा लालाराम लोधी सहित कई अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों ने पहुंच कर अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तथा लालाराम लोधी ने अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।


मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।