Connect news,- आज दिनांक आज दिनांक 9 3 2025 को खोड़ा कॉलोनी में श्रीराम पार्टी लॉन सनी बाजार लोधी चौक के पास पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में आए लोक कलाकारों द्वारा होली गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा फूलों की होली खेली गई होली मिलन समारोह में सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए तथा होली के रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा जी द्वारा होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी क्षेत्र वासियों के उज्जवल एव मंगलमय भविष्य की कामना की । तथा होली का पर्व हम सबको मिलकर आपसी र्भाईचारे, तथा आपसी सद्भावना के साथ मिलकर मनाने का संदेश दया।

मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।