CONNECT News. 14 सितंबर गाजियाबाद, अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा गाजियाबाद की एक विशेष मीटिंग हिंद स्वाभिमान फाउंडेशन कार्यालय खोड़ा कालोनी गाजियाबाद में संपन्न हुई। मीटिंग में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र राजपूत एवं जिला महामंत्री रविन्द्रसिंह लोधी ने खोडा मकनपुर कॉलोनी गाजियाबाद में महासभा का गठन कर समाज संगठन को मजबूत करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी कल्लू भैया लोधी ने अपने विचार करते हुए खोड़ा मकनपुर कॉलोनी गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों में लोधी समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी शून्य रहने पर गंभीर चिंता व्यक्त की, तथा महासभा को मजबूत बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में लालाराम लोधी, जमुना प्रसाद लोधी, रामवीर सिंह लोधी राजपूत, प्रदीप कुमार लोधी सुभाष चंद्र लोधी प्रदीप कुमार लोधी रामवीर सिंह सहित आदि अनेकों सजातीय साथियों ने सहभागिता की।


मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।