CONNECT NEWS ,, लालाराम लोधी, संवाददाता -,गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट पुलिस थाना खोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा खोड़ा थाने के नवनिर्मित भवन मे होली रमजान तथा ईद पर्व के समय पर थाना क्षेत्र में सद्भावना तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सभासदो एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष मीटिंग दिनांक 7- 3-2025 को दिन मे 11:00 बजे से 13:00 तक संपन्न हुई। इस सद्भावना मीटिंग में श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, श्री आनंद कुमार मिश्रा जी थाना प्रभारी खोड़ा तथा थाने की साइबर अपराध निरोधक टीम , थाना क्षेत्र की सभी पुलिस चौकियों के चौकी प्रभारी सभी निरीक्षकों तथा उपनिरीक्षकों ने मीटिंग में अपनी सहभागिता दर्ज की।

थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा तथा उनकी पूरी साइबर अपराध नियंत्रक टीम द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब, टेलीग्राम तथा ईमेल पर किसी प्रकार के अनजान लिंक साझा न करने की पुरजोर अपील की। तथा होली, रमजान, नमाज, तथा ईद के अवसर पर क्षेत्र में सद्भावना तथा भाईचारा बनाए रखने की अपील की।




सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गजियाबाद श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी द्वारा होली, रमजान, नमाज तथा ईद के मौके पर जन सहयोग की अपील करते हुए साइबर अपराधियों से सावधान रहने तथा क्षेत्र में शांति सद्भावना बनाए रखने की अपील की तथा यदि कोई भी असामाजिक तत्व, अपराधी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता हुआ पाया जाता है तो उसके प्रति कठोरतम , अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया।

मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।