कश्मीर रेलवे फाटक के पास यह औरत तीन दिन से लापता थी गांव वालों ने बताया है कि यह इसकी शादी 1 साल पहले हुई थी वहां से लड़ाई झगड़ा करके यह बुला लाऐ और जैसे की यह औरत तीन से करदिन से घर लापता थी लोगों ने छानबीन की कोई पता नहीं लगा ऐसे में एक व्यक्ति जंगलकी तरफ जा रहा था इसने देखा और लोगों को बताया लोगोंने पुलिस पुलिस-प्रशासन ने मौके पर मायना क्या और लाश को पोस्टमार्टम के लिए रैपर कर दया



मैं दुर्गेश भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलन्दशहर जिले में डिबाई तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।