डिबाई में बहुत बड़ा हादसा हुआ जैसे की तीन लोग बाइक पर सवार थे पीछे से रोडवेज बस आ रही थी बस तेज गति से होने के कारण वह उन लोगों से ओवरटेक किया और वह लोग गिर गए वजह से एक व्यक्ति मौके पर ही खत्म हो गया और लोग गंभीर रूप से घायल है पुलिस ने आकर लाश को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल केलिए रेफर कर दिया गया है बताया गया है कि यह लोग छतरी के पास चौहानपुर के रहनेवाले थे


मैं दुर्गेश भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलन्दशहर जिले में डिबाई तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।