गांव लोहगढ़ के निकट परीक्षार्थियों से भरी मैक्स सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमें 16 परीक्षार्थी घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन सीएचसी भेजा गया। जहां से छह की गंभीर हालत देख जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गांव नगला हरजी स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाले परीक्षार्थियों का बोर्ड परीक्षा फार्म थाना पालीमुकीमपुर के गांव महका स्थित एक इंटर कालेज से भरा गया था। बुधवार को परीक्षार्थियों को प्रेक्टिकल के लिए गांव महका के स्कूल में भेजा जा रहा था। सभी परीक्षार्थियों को एक शिक्षक के साथ मैक्स से जा रहे थे। मैक्स चालक गांव लोहगढ़ के निकट गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनोर खाई में पलट गई। जिससे परीक्षार्थियों में चीख पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने मैक्स में फंसे परीक्षार्थियों को निकालकर आनन फानन अस्पताल पहुंचाया।


घायलों में गजेंद्र व दीपक पुत्र दिनेश निवासी नगला हरजी, शिवानी पुत्री विजय सिंह, शीतल पुत्री नैत्रपाल निवासी कलियानपुर, माधुरी पुत्री वीरेश, नंदलाल पुत्र बादशाह निवासी जमनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी से अलीगढ़ रेफर कर दियागया। इसके अलावा हादसे में अंजली, सुनीता, पवित्रा, काजल, दुर्गेश, गीता, रजनी, सचिन, महेंद्र, चंद्रपाल भी घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गाड़ी में करीब 25 परीक्षार्थी थे। इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि सभी परीक्षार्थी सही है। हादसे की जांच की जा रही है।
मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।