दिनांक 20 फरवरी 2024,ओम श्री हरभजन इंटर कॉलेज नगला झाऊ अलीगढ़ पर लोकप्रिय, जनप्रिय विधायक माननीय श्री अनिल पाराशर जी एवं स्नातक विधायक माननीय श्री डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी के कर कमलों से छात्रों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल तथा शील्ड प्रदान की गई और अच्छे छात्रों एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया और आगे अच्छे से अच्छे खेलने को कहा इंटर कॉलेज को दोनों नेताओं ने बधाइयां दी और दोनों नेताओं का इंटर कॉलेज के ऊपर आशीर्वाद एवं सहयोग रहा है इसके लिए कॉलेज की प्रबंध समिति एवं अध्यापक विशेष उनका आभार व्यक्त करते हैं

मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।