अतरौली थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर में सोमवार सुबह एक महिला बिजली वाली मथानी से दही से मक्खन निकाल रही थी। तभी बिजली के बोर्ड से पिलक नहीं निकला। इसी दौरान चटकनी दब गई,जिससे महिला के पेट में लग जाने से मौत हो गई।
आपको बता दे शेखूपुर निवासी गगन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी दूध चलाने वाली मशीन से मक्खन निकल रही थी। गगन कुमार काम पर चले गए थे पत्नी दही से मट्ठा बनाने के लिए बिजली वाली मथानी बिजली के बोर्ड में लगाकर दही चलाने के लिए बर्तन में लगा दी। घरेलू काम खत्म करने के बाद वह दही से मक्खन निकालने लगे। तभी बोर्ड से पलक नहीं निकला इसी दौरान चटकानी तब गई जिससे महिला के पेट में मथनी घुस गई और मौत हो गई परिवार में 1 साल का बेटा कुणाल है पति मजदूरी करता है। गांव के तमाम लोग इकट्ठे हो गए सूचना पति गगन भी आ गए पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री, राजू लोधी प्रधान,सहित गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे परिवार को ढाढस बंधाया।
मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।