अलीगढ़ अतरौली नगर के युवा होनहार पावर लिफ्टरों एक बार फिर प्रदेश चैम्पियन में शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराते हुए अलीगढ़ का नाम रोशन करने वाली अंजलि पचौरी ने चैंपियनशिप में सर्वाधिक वजन उठाकर यूं पी स्ट्रांगवूमेन आनंद यादव ने यू पी स्ट्रांगमैंन की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया खेल प्रेमियों को खबर मिलते ही नगर में खुशी की लहर दौड़ गईपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित पावरलिफ्टिंग ब्रैच प्रेस स्टेट चैंपियनशिप में महिला 69 किलो भार वर्ग में अंजलि पचौरी ने सर्वाधिक 90 किलोग्राम भार उठाकर उत्तर प्रदेश स्ट्रांग वूमेन ट्रॉफी जीत ली पुरुष भार वर्ग में मुनीर अहमद ने 160 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया 83 किलो भार वर्ग में आनंद यादव ने सर्वाधिक 215 किलो वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाते हुए उत्तर प्रदेश स्ट्रांग मैन की ट्रॉफी जीत ली पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप शर्मा एडवोकेट राकेश गौतम गौरव शर्मा विकास अग्रवाल वरुण चौधरी मोहसिन खान कोच रिजवान खान आदि ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोच अरुण राज एवी ट्रांसमिशन जिम टीम मैनेजर शिखा राजपूत आशमा खान अल्वी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

मैं सोनपाल सिंह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले में अतरौली तहसील से कनेक्ट न्यूज में रिपोर्टर के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।