Connect News, 5 अगस्त,गाजियाबाद”,, आदित्य प्लाजा जी-2 कौशांबी गाजियाबाद में राज फूड एंड कैटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक श्री महेश लोधी द्वारा संचालित TANDOORI FUSION, रेस्टोरेंट का उद्घाटन खाद्य तथा उपभोक्ता मामले, सार्वजनिक वितरण, एवं समाजिक न्याय मंत्री भारत सरकार श्री बीएल वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एटा सदर विधायक एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विपिन वर्मा डेविड, संजीव कुमार दिवाकर विधायक जलेसर, श्रीमती अनीता राजपूत पूर्व विधायक डिवाई, ममतेश शाक्य पूर्व विधायक पटियाली, योगेंद्र सिंह लोधी अध्यक्ष प्रांतीय लोधी राजपूत महासभा दिल्ली, वरिष्ठ समाजसेवी श्री नन्नूसिंह वर्मा, होटल इलेवन हेवन कासगंज के प्रबंधक सुरेंद्रसिंह लोधी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के प्रबंधक पुनीत कुमार लोधी, अटल बिहारी मंडल नोएडा पूर्वअध्यक्ष कल्लू सिंह लोधी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं लक्ष्य कासगंज के जिला अध्यक्ष मुनेश कुमार लोधी, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश कुमार लोधी, प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश लोधी , अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्लू भैया लोधी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारत सरकार की सेवा से सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी, समाज सेवी एवं प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली , लोधी जनकल्याण समिति गजियाबाद, लोधी समाज नोएडा एवं लोधी समाज खोडा मकनपुर कॉलोनी गाजियाबाद की ओर से समस्त वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के शुभ अवसर पर रेस्टोरेंट के प्रबंधक महेश लोधी ने बताया हमारे रेस्टोरेंट मे शुद्ध शाकाहारी एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहेगी, तथा रस्टोरेंट पर आने वाले सभी ग्राहकों को अच्छी और उत्कृष्ट तथा संतोष जनक सेवा उपलब्ध की जाएगी।
,Connect News, लालाराम लोधी










मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।