Connect News, 17 अगस्त,नई दिल्ली, प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली द्वारा प्यारेलाल भवन नई दिल्ली में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 194 वी जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद हरि साक्षी जी महाराज सांसद उन्नाव, लोधी बीएल वर्मा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, रामवीरसिंह बिधूड़ी सांसद दक्षिणी दिल्ली, विपिन कुमार वर्मा विधायक एटा सदर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा, जगदीश यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, टी राजा सिंह विधायक गोशा महल हैदराबाद, वीरेंद्रसिह लोधी विधायक मारहरा, चंद्रपाल सिंह लोधी विधायक डिबाई, देवेंद्र सिंह लोधी विधायक कासगंज, बृजभूषण राजपूत विधायक चरखारी, हरिओम लोधी विधायक अमापुर, अनीता राजपूत पूर्वविधायक, महेंद्रसिंह राणा सदस्य पिछड़ावर्ग आयोग उत्तर प्रदेश, अमरपाल सिंह लोधी राजपूत IRS कमिश्नर उत्तराखंड, सहित आदि अनेकों विधायक एवं समाज सेवकों सहित दिल्ली एनसीआर के लोधी समाज के सजातीय बंधुओ ने सब परिवार बढ़-चढ़कर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ भरत सिंह लोधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन लोधी एसपी वर्मा अध्यक्ष वेदांता आईएएस अकैडमी ने किया। केंद्रीय मंत्री श्री लोधी बीएल वर्मा, जनपद बदायूं में बनाए गए विशिष्ट शिक्षा केंद्र एवं छात्रावास के संबंध में जानकारी दी, रामवीर सिंह विधूड़ी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक मेट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर रखने का आश्वासन दिया। टी राजा सिंह विधायक ने हैदराबाद में लोधी समाज की संख्या कम होने के बावजूद लोधी समाजकी कि संगठित राजनीतिक पहचान के बारे में जानकारी दी।




अमरपाल सिंह राजपूत ने उपस्थित जनसमुदाय से अंधविश्वास तथा पाखंडवाद छोड़कर अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दिलवाने का अनुरोध किया । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद हर साक्षी महाराज ने अपने ओजस्वी भाषण में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में समाजिक लोगों को आगे आकर अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी लेने का अनुरोध किया । एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए 14 राज्यों में लोधी समाज के नगरिकों में जागरूकता लाने के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली के अध्यक्ष योगेंद्र सिह लोधी ने दिल्ली में लोधी भवन के निर्माण प्रगति के संबंध में जानकारी दी। तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रममें बोलते हुए सभी विशिष्ट वक्ताओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए लोधी एसपी वर्मा, योगेंद्र सिंह लोधी, परवत सिंह लोधी, ओमप्रकाश वर्मा तथा उनके पूरे आयोजन मंडल को धन्यवाद दिया।







मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।