Connect News 7 सितंबर दिल्ली, प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली प्रदेश के चुनाव कराए जाने के संबंध में एक विशेष मीटिंग शुभम अपार्टमेंट सभागार आई पी एक्सटेंशन दिल्ली में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सी पी सिंह लोधी पूर्वअध्यक्ष प्रांतीय लोधी राजपूत दिल्ली तथा कार्यक्रम का संचालन ठाकुरदास लोधी एवं जयपाल शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम में डॉ सतीश लोधी, वेदराम सिंह, नवाब सिंह लोधी, महेंद्रसिंह लोधी, जयपाल सिंह शास्त्री, केपी सिंह लोधी, लाखन सिंह लोधी, संजय राजपूत , दिनेश कुमार लोधी राजपूत तथा सी पी सिंह लोधी सहित आदि अनेकों उपस्थित सजातीय बंधुओ ने प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली के चुनाव वैधानिक तरीके से विधिवत अतिशीघ्र कराए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए वक्ताओं ने दिल्ली एनसीआर में लोधी समाज की किसी भी राजनीतिक पार्टी में राजनीतिक हिस्सेदारी शून्य रहने के संबंध मे विशेष चिंता व्यक्त की, तथा समाज को एकजुट और संगठित रहने की अपील की।




पूर्व अध्यक्ष प्रांतीय लोधी राजपूत सभा सी पी सिंह लोधी ने सभी आगंतुक सजातीय साथियों से संगठित रहकर प्रांतीय लोधी सभा दिल्ली के संगठन को मजबूत करने के लिए लोधी समाज के जागरूक साथियोंको संगठित रहने के साथ-साथ प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली के चुनाव वैधानिक तरीके से समय पर कराने का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम के अत में ऑल इंडिया लोधी राजपूत सेवा समिति (ट्रस्ट) के अध्यक्ष दिनेश कुमार लोधी राजपूत ने उपस्थित जागरूक सजातीय साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी अतिथियों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की। तथा प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली प्रदेश के चुनाव वैधानिक तरीके से नियमानुसार अति शीघ्र कराए जाने तथा संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।


मैं लालाराम लोधी भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से कनेक्ट न्यूज में नोएडा प्रमुख संवाददाता के पद पर चयनित हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा खबर कनेक्ट न्यूज में लगाता हूं। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी खबर देख सकें।